जन्मोत्सव व भक्ति उदय दिवस
विगत अनेकों वर्षों से 19 जनवरी को हमारे यहां पूज्य आचार्य श्री के जन्मदिवस को भक्ति उदय दिवस के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है ।
जिसमें जगत कल्याण हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं के हितार्थ वैदिक कष्टनिवारण यज्ञ, पूजन, आदि कराया जाता है ।
भक्त अपनी आहुतियां डाल कर आनंद और प्रसन्नता का अनुभव करते हैं ।
अतः इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2023 को मनाया जायेगा ।
कार्यक्रम विवरण:
जिसमें प्रातः 8 बजे से वैदिक यज्ञ
10 बजे से संकीर्तन व प्रवचन
11 बजे से नामदान गुरुमंत्र प्रदान ( दीक्षा लेने के लिए पहले सूचित करें )
12 बजे से प्रसाद वितरण
1 बजे भक्ति उदय महोत्सव का आनंद
कार्यक्रम स्थल:
भक्त्योदय कार्यालय, भाईपुर ब्रह्मणान,ग्रेटर नोएडा, उ प्र 203209
आयोजक:
भक्त्योदय चैरिटेबल फाउंडेशन
संपर्क सूत्र: 9818852283
www.bhaktyoday.org
अतः आप सादर आमंत्रित हैं।