वैशाखपूर्णिमा में चंद्रदेव को करें प्रसन्न
वैशाखपूर्णिमा में चंद्रदेव को करें प्रसन्न
चन्द्रमा मनसो जात: – शुक्ल यजुर्वेद
वैदिक ज्योतिष के अनुसार चन्द्रमा को मन का कारक ग्रह माना गया है।
जब जन्मकुंडली लग्नकुंडली में चंद्रमा की स्थिति ठीक नहीं होती या चंद्र अस्त हो ,अशुभ योग बना रहा हो , ग्रहण जैसे योग उत्पन्न कर रहा हो या नीच का हो तो पूर्णिमा का दिन उनके लिए अमृत के समान दिन होता है।
जिनकी कुंडली में निम्नलिखित दोष पाए जाते हैं उनको मन से संबंधित परेशानियां होती हैं।
मन अत्यधिक परेशान रहता है या ये कहिए जिनका मन परेशान रहता है उनका चंद्रमा ठीक नहीं है ।
______________
अतः अब आप पूर्णिमा यानि 16 मई को यह अद्भुत चमत्कारिक उपाय कर सकते हैं ।
चंद्र उदय के समय एक सिक्का लेकर चंद्रमा की दृष्टि में खड़े होकर सिक्का दिखाते हुए इस बीज मंत्र – ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम: का कम से कम एक माला जाप करें व उस सिक्के तो सदैव अपने पास रखें ।।
________________
आपको अनुभव होगा कि आपका मन शांत व प्रसन्न रहने लगेगा और चंद्र देव शुभ फल प्रदान करने लगेंगे ।।
वैदिक ज्योतिष से सबंधित किसी भी प्रश्न या जानकारी हेतु 7456852283 whatsapp से समय लें ।।
________________
www.bhaktyoday.org
https://www.facebook.com/bhaktyoday/
https://youtube.com/c/VaishnvacharyaDharmendraVatsJi
#dailyastrology #vedicastrology #astrologypost #astrologer #astronomyphotography #moonlovers #moonlight #moonmagick #moonstone #chandrama #chandra #buddhapurnima #vaisakhi #vaishakhpurnima #acharyavatsofficial #acharya_vats #acharyavatsastrology #bhaktyoday