दुबई में पहली बार भारतीय संस्कृति का प्रचार - वैष्णवाचार्य श्री धर्मेन्द्र वत्स जी
दुबई में पहली बार भारतीय संस्कृति का प्रचार - वैष्णवाचार्य श्री धर्मेन्द्र वत्स जी
अनेकों देशों में भारत के विद्वान् अपनी विद्याओं के द्वारा पूजन यज्ञ व कथा कराते आ रहे हैं ,
और उनके परिश्रम का प्रभाव देखने को भी मिलता है ।
ऐसे ही यूएई देश दुबई में भारतीय संस्कृति का डंका बजाने , भारत की ऋषि परंपरा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने के लिए वृन्दावन के युवा आचार्य " श्रद्धेय वैष्णवाचार्य श्री धर्मेन्द्र वत्स जी " वैदिक विधियों के द्वारा -- नवग्रह पूजन व यज्ञ -- कराने हेतु दुबई जा रहे हैं ।
जो कि दुबई में पहली बार ऐसा कार्यक्रम देखने को मिलेगा ।
18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक दुबई में चलने वाले यज्ञ में नवग्रह का पूजन वैदिक मंत्रों से कराएंगे व सम्पूर्ण विश्व की शांति हेतु मंत्रों से यज्ञ का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन Kelly परिवार के द्वारा किया गया है जो की भारतीय परंपराओं को अत्याधिक सम्मान देते हैं और मानते हैं ।
जोरदार स्वागत के साथ दुबई में प्रवेश होगा केवल एक आचार्य का नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत का स्वागत व सम्मान होगा ।